ग्वालियर में इन दिनों चोरों के हौसले बुलंद हैं, और पुलिस उन्हें पकड़ने में नाकाम साबित रही है, ताजा मामला ये है कि अज्ञात चोरों ने पुलिस को चैलेंज देते हुए पुलिस महकमें के दरोगा के घर को निशाना बनाते हुए सात लाख रुपए चोरी की वारदात को अंजाम दे डाला है, फरियादी दरोगा की शिकायत पर थाना बहोड़ापुर पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर लिया है।थाना बहोड़ापुर मैं पदस्थ एएसआई राम अवतार के बेटे का फलदान कार्यक्रम 3 दिन पूर्व पुलिस की डीआरपी लाइन में आयोजित हुआ था फलदान कार्यक्रम में सात लाख रुपया नगद राम अवतार के घर में उस दिन रखा हुआ था लेकिन अज्ञात चोरों ने रामअवतार के घर को निशाना बनाकर सात लाख रुपए की चोरी की वारदात को अंजाम देकर पुलिस को चैलेंज दे दिया चोरी की घटना के बाद एएसआई राम अवतार ने अपने ही थाने में चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। चोरी के इस मामले में थाना प्रभारी मीडिया के सामने नहीं आ रहे हैं तो वहीं पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी जल्द ही अज्ञात चोरों को गिरफ्तार करने की बात कह रहे हैं।
ग्वालियर में इन दिनों चोरों के हौसले बुलंद हैं, और पुलिस उन्हें पकड़ने में नाकाम साबित रही है, ताजा मामला ये है कि अज्ञात चोरों ने पुलिस को चैलेंज देते हुए पुलिस महकमें के दरोगा के घर को निशाना बनाया